song lyrics / Srushti Tawade / Bachpan lyrics  | FRen Français

Bachpan lyrics

Performer Srushti Tawade

Bachpan song lyrics by Srushti Tawade official

Bachpan is a song in Hindi

परिवार में थे हम चार
मैं, आई, बाबा, कांवली दीदी
मुझे दीदी के पास रखा गया तभी से
वेन आई आंड बाबा thought I'll be safe
आंड दीदी के हिस्से का she'll be paid
बदले में मुझको संभालेगी everyday
Anyway, it was sadder than jail
Any day funny, eh? Don't even smile
यह मेरे बचपन की story है
Not such a fairytale
जब ऑफीस जाते आई-बाबा
तो घर पे एक मेहमान च्छुपके से आता
वो मुझको तो बाहर, बुत दीदी
को अंदर के कमरे में जाके सुलाता
भोले थे आई-बाबा, ना शक़ किया
बोले why bother? और मैं बस चार की थी
यह चीज़ें मेरे पल्ले पार की थी
हमारे ही घर में हमारे ही
बिस्तर पे दीदी के मिसटर की यादें
वो मेरे आई बाबा जैसे
साथ साथ होंगे रिचर, यह वादे
उन्न दोनो के रास्ते में मैं
ही थी जब-जब वो पास में थे
वो बोला shut her mouth up
Shout louder, hit her, दिखा दे
फिर मुझको डराने पूरी afternoon
मारा मुझे, सर फोड़ा, रंगे खून से हाथ
और आँखों से बोली बस एक ही बात
मम्मी को बताना नही
आए, मेरा बचपन कहाँ गया?
अभी तो यहीं था, बचपन कहाँ गया?
आए, मेरा बचपन कहाँ गया?
अभी तो यहीं था, कोई खा गया
आए, मेरा बचपन कहाँ गया?
अभी तो यहीं था, बचपन कहाँ गया?
आए, मेरा बचपन कहाँ गया?
अभी तो यहीं था, कोई खा गया
अब दीदी को टेन्षन थी
मेरा सर फूटा, आई-बाबा विल क्वेस्चन मे
वो कल फिर से मारेगी जो मैने सच बोला
शी स्टार्टेड तो थ्रेटन मे
ज़िंदगी ये विस-आ-विस बाकी
बच्चो की ज़िंदगी, I needed therapy
I was losing my sanity
Cause she affected me heavily, घर में ही enemy
सर पे जैसे बोझ था भारी
आई-बाबा को नज़र ही नही आ रही
सक्चाई और मैं हादसे से उभर ही नही पा रही
झूठ बोला, सीधी से गिरी
और फिर मार खाने की बारी आ जाती
तब मैं जैसी ज़िंदगी जी रही थी
यूयेसेस से तो अच्छा मिसकेर्री हो जाती
एक, दो, टीन साल बीते
तभी भी मैं यूयेसेस से मार ही खा रही थी
डिप्रेशन में, आंग्ज़ाइटी में
जगह-जगह जाने कितनी रातें गुज़ारी
यह होना ज़रूरी था क्या?
रुलाके भिगोना ज़रूरी था क्या?
यूँ मुझको इश्स दुनिया का अंधेरा
कोना दिखना ज़रूरी था क्या?
कभी लगता हैं की आए काश अपना सच में अपना हो
हक़ीक़त में जो गुज़री मुझपे थी वो झूठी घटना हो
मेरी नींदें उड़ी, पर जब भी आई, बस यही देखा
मैं सपने में भी चाहूं के यह सब बस एक सपना हो
मेरा बचपन कहाँ गया?
अभी तो यहीं था, बचपन कहाँ गया?
आए, मेरा बचपन कहाँ गया?
अभी तो यहीं था, कोई खा गया
आए, मेरा बचपन कहाँ गया?
अभी तो यहीं था, बचपन कहाँ गया?
आए, मेरा बचपन कहाँ गया?
अभी तो यहीं था, कोई खा गया
Lyrics copyright : legal lyrics licensed by Lyricfind.
No unauthorized reproduction of lyric.

Comments for Bachpan lyrics

Name/Nickname
Comment
Copyright © 2004-2024 NET VADOR - All rights reserved. www.paroles-musique.com/eng/
Member login

Log in or create an account...

Forgot your password ?
OR
REGISTER
Select in the following order :
1| symbol at the bottom of the house
2| symbol at the bottom of the thumbs up
3| symbol to the left of the clock
grid grid grid
grid grid grid
grid grid grid