song lyrics / King / WARCRY lyrics  | FRen Français

WARCRY lyrics

Performers KingRaftaar

WARCRY song lyrics by King official

WARCRY is a song in Hindi

वो गलियों से निकल के राजा बना
वो घर से ठान के गया था
करूँगा मैं कुछ तो बड़ा
दुनिया वाले टोकते रहे
वो सुनता अब किसी की है कहाँ
You know fuck this shit
मैं सच कहूँगा
तो कड़वी लगेगी
कसा जो नाचेगा हाथों पे दुनिया
बस तेरी सुनेगी
ये सच के तू भी मरेगा
और वो भी मरेगी
जो सब ही रह जाना यहा पे शांति किसे मिलेगी
अब बता तू बुल्लेया
मैने कितने पाप किए
हिसाब ही नही
मैने कितने सॉफ किए
ग़रीबी मे जिया
और कितने साल दिए
अब पूछोगे मुझसे
क्या है सही और क्या है ग़लत
But honestly I don't give a
आँखे खुली मेरी दुनिया मे
तबसे लड़ा इस दुनिया से
शायद कोई राजा ना होता
जो दब के जिया होता लालच की दुनिया मे
ये वैसे तो नाम ही है
पर करना चाहता है ऐसा कुछ इस दुनिया मे
के फिरसे ना सोचे कोई
छोटे घर के न आ बन सकते देश के बुनियादे
मैं क्या करू
जो ख्वाबो को राजा ने मारना सीखा नही है
अंदर मे मेरे एक डर है
जो अभी भी दुनिया को दिखा नही है
मैं कुछ इस हिसाब से लिखता हू
जिंदगी और मेरे बीच की ये बाते
इसमे है सबकूक्छ लिख
पर हारना कभी भी लिखा नही है
ये मेरी ग़लती है मैं ये भी जानता
जो खुदसे ना बना
मैं उसको कुछ नि मानता
बिना लक्ष्य के जिया जो बंदा
होता नि किसी भी काम का
You know fuck this shit
मेरा बाबा कहता था मौके भी होंगे
जहा पे गुस्सा भी होगा सर पर और दंगे भी होंगे
तो सच ही तू कहेगा
तो जलने वाले भी तो होंगे
तो बस मार के गुस्से को
लग जाना लक्ष्य पे सरफिरा
बता तू बुल्लेया
मैने ताक भी रखी
तो सीख तूने दी
मैने पन्नो पे लिखी
मेरा दादा मिट गया
पर बात अमर रही
जब तू लिखेगा अपने हाथों से जिंदगी
छोरियों ना कोई कमी
वो धूपो मे ताप के बना
नंगे पॅव वो रासेवन मे वो भागके बना
उसने हक़ से हवा बदली
तबका बड़ा
तब वो बाप के पैरो के तकते बना
लड़के लक्ष्य बना लड़का हक़ से बना
जीता मेहनत और दर्डो को चस्के बना
दही मारे तो ख़ाता चूरा चना
अब वो औरों को देता है
नक्शे बना
माँझे से कटे जो गुड्डे थे सस्ते
वो मांझी सा कटे पहाड़ो मे रास्ते
पहाड़े पड़ा
फिर अखाड़े खड़ा
उसके कंधे थे छोटे
पर भारी थे बस्ते
ये बंदर भी देखे मदारी बना
ज़िम्मेदारी ले घूमे सवारी बना
साइकल को तब ही फ़ेरारी बना
चाहे खंजर से किस्मत की धारी बना
तू बस कलम उठा ये ताज है तेरा
मैं बोलू तुझको राज क्यूकी राज है तेरा
दुनिया वालो को दे दुनिया अपना खुदका तू जहाँ दे बना
Give that shit
तू सच कहेगा तो देरी लगेगी
सीचेगा झूठ का पौधा तो मीठी ना बेरी लगेगी
तू बच ये जाग लड़ेगा कचहरी लगेगी
हाथ जो खोलेगा बोलो की बोली भी तेरी लगेगी
बता तू बुल्लेया
मैने इतने वॉर सहे
निशान भी नही
तेरा बेड़ा जो पार करे
वो दीवानगी मेरी
सारे सांपो को मारू परे
हाँ पूछो गे मुझे हाँ क्या है सही और क्या है गलत
Honestly I don't give a
घर तब पत्ती का डब्बा
और डब्बे के अंदर एक चाबी दबी थी
देखा जो गौर से मैने
तो डब्बे के उपर भी धूल ही जमी थी
मेरी मा ने कहा लेके आ बक्सा
कीमती कुकछ चीज़ रखी थी वो
कोने पड़ी एक फोटो पुरानी और
एक घड़ी शायद यादे जुड़ी थी
मैं पूछा ये कौन है फोटो मे
जो दिखरा अब ज़िंदा नही है
बताया गया मुझे नाम और बोला ये
साधारण बंदा नही है
नाम लाहोरी
सिकंडरबाद से जड़े भी तेरी जुड़ी है
ये वो है जो तेरे पिता जी को पल बड़ा किए
रोटी भी इन्ही की दी है
मैं कहना चाहती हू के
देने के जैसे नही रहेगे सदा
ये घारी बताती बस वक़्त
चाहे बंदा हो चाहे जितना बड़ा
तू भी देखेगा नज़ारे
कौन होगा तेरे साथ मे खड़ा
You know fuck this shit
सुन ले राजा
पहले ये दुनिया हसेगी
तुझे गिराना भी चाहेगी नीचे और कमी गिणेगी
ये सच है तू जो लिखेगा
बाते वो होके रहेंगी
तो सच ही कह जाना सारा ना बाद मे खाक बचेगी
बता तू बुल्लेया
मुझे जिंदगी क्यू ये दी
तूने कहा से शुरू करी
और कहा ये आ गयी
पहले कितना डरता था
अब किसी से डरता नई
पकड़ के चल रहा
जो डोर तूने दी
अब बता तू बुल्लेया
मैने कितने पाप किए
हिसाब ही नही
मैने कितने सॉफ किए
ग़रीबी मे जिया
और कितने साल दिए
अब पूछोगे मुझे क्या है सही और क्या है ग़लत
But honestly I don't give a fuck
Lyrics copyright : legal lyrics licensed by Lyricfind.
No unauthorized reproduction of lyric.
Writers: CARLOS FELIPE II KING, WAYNE DEVIN O BANNON
Copyright: Peermusic Publishing

Comments for WARCRY lyrics

Name/Nickname
Comment
Copyright © 2004-2024 NET VADOR - All rights reserved. www.paroles-musique.com/eng/
Member login

Log in or create an account...

Forgot your password ?
OR
REGISTER
Select in the following order :
1| symbol at the top of the helmet
2| symbol at the top of the camera
3| symbol to the left of the target
grid grid grid
grid grid grid
grid grid grid